
कृष्णा श्रॉफ
यूं तो कृष्णा श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री से कौसों दूर है। लेकिन उनके फोटो उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखते हैं। ऐसे ही कुछ फोटो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किए हैं। कृष्णा इन फोटोस में अपने बॉयफ्रेंड बॉस्केटबॉल प्लेयर 'इबन ह्यमस' के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आ रही है। उनके यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं में शुमार 'जैकी श्रॉफ' की बेटी और अभिनेता 'टाइगर श्रॉफ' की बहन 'कृष्णा श्रॉफ' की फोटो उनके बॉयफ्रेंड के जमकर वायरल हो रही है। एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने बताया था कि वह बास्केट बॉल प्लेयर 'इबन ह्यमस' को डेट कर रही हैं। इबन ह्यमस उनके भाई टाइगर श्रॉफ के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इन फोटोस में कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। कृष्णा ने लिखा है। "हर रोज आपके लिए आभारी हूं"। जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on InstagramGrateful for you everyday, E. ♥️ @ebanhyams
A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on
View this post on InstagramDamn. 🤩🔥 #blessedwiththebest @ebanhyams @doitall23 ♥️
A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on
View this post on InstagramA post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on
ऐसी जानकारी मिली है कि कृष्णा और इबन जुहू के एक रेस्टोरेंट में मिले थे। दोनों एक दूसरे को करीब 4 महीनों से डेट कर रहे हैं। कृष्णा श्रॉफ ने इंटरव्यूह के दौरान बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी उनके बॉयफ्रेंड से मिल चुकी है। कृष्णा इससे पहले भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ चुकी है। कृष्णा ने यह भी लिखा है कि उनका बॉयफ्रेंड हमेशा मुझे हंसाता है, अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलना बहुत अच्छा लगता है।
Published on:
15 Feb 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
