
बॅायफ्रेंड संग ऐसे कपड़े पहनकर टाइगर की बहन कृष्णा कर रही थी ऐसा काम, टाइगर श्रॅाफ बोले-... बेचारा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff ) की बेटी और एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने खुलासा किया था कि वह बास्केट बॉल प्लेयर इबन ह्यमस (Eban Hyams) को डेट कर रही हैं। इबन ह्यमस टाइगर श्रॉफ के काफी अच्छे दोस्त हैं।
हाल में कृष्णा की कुछ तस्वीरों पर टाइगर ने कुछ अलग अंदाज में कमेंट किया। इसके बाद से कृष्णा को ट्रोल किया जा रहा है।
बिकिनी पहने पूल के पास लेटी तस्वीर पर कमेंट करते हुए टाइगर ने घबराया हुआ इमोजी डाला। वहीं कृष्णा और उनके बॅायफ्रेंड की तस्वीर पर टाइगर ने कमेंट किया, 'इबन, बेचारा।'
कृष्णा ने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा मुझे हंसाता है, अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलना बहुत अच्छा लगता है।' वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा और इबन जुहू के एक रेस्टोरेंट में मिले थे और दोनों एक दूसरे को करीब 4 महीनों से डेट कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं।
Published on:
31 Dec 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
