
दोस्त की शादी में लड़कियों की फोटो खींच रहे थे पुलकित, कृति को आया गुस्सा, दोस्त से लड़ने लगी एक्ट्रेस और...
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ( Kriti Kharbanda ) और पुलकित सम्राट ( Pulkit Samrat ) ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। हाल में स्टार्स ने अपने दोस्त की पार्टी में शिरकत की। इस दौरान की तस्वीरें और फोटोज लगातार वायरल हो रही हैं। इसी के साथ शादी से एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। कहा जा सकता है कि कृति बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं।
कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। हर तस्वीर में उन्होंने पुलकित सम्राट को क्रेडिट दिया हैं। इस शादी में पुलकित अपनी फोटोग्राफी टैलेंट को लेकर सबके चहेते हुए बने हैं। शादी में ज्यादातर महिलाएं उनके फोटोग्राफी टैलेंट को लेकर काफी इम्प्रेस थी। ऐसे में इस शादी में एक मेहमान जो पेशे से स्टाइलिस्ट थीं, उन्होंने पुलकित से फोटो क्लिक करने के लिए आग्रह किया। पुलकित ने बेहद खूबसूरत तस्वीर क्लिक की। जिसे देखने के बाद उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। लेकिन उन्होंने फोटो क्रेडिट में पुलकित का नाम नहीं लिखा।
ऐसे में जब ये बात कृति को पता चली तो वो उनके पास गई और लड़ने लगीं। उन्होंने उनसे कहा कि वो तुरंत कैप्शन बदले और फोटो क्रेडिट में पुलकित का नाम लिखें। जिसके बाद उन्होंने ना सिर्फ कैप्शन बदला बल्कि फोटो क्रेडिट में पुलकित सम्राट का नाम भी लिखा।
Published on:
17 Dec 2019 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
