24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलकित सम्राट को अब नहीं रहा सलमान खान का डर, कृति खरबंदा के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर

पुलकित और कृति अब अपने रिलेशनशिप को सभी के सामने जाहिर कर चुके हैं। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
pulkit_or_kriti.jpg

नई दिल्ली: फिल्म 'शादी में जरूर आना' में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने दर्शकों का दिल जीता था, उसके बाद कृति ने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, जिसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार भी शामिल हैं। इसके बाद कृति पिछले दिनों फिल्म म पागलपंती में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म बुरी तरह पिट गई लेकिन पुलकित (Pulkit Samrat) और कृति की जोड़ी को फिल्म में पसंद किया गया। पुलकित और कृति अब अपने रिलेशनशिप को सभी के सामने जाहिर कर चुके हैं। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसे खुद पुलकित और कृति ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

View this post on Instagram

💖💖💖

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

इस तस्वीर में पुलकित और कृति समुद्र किनारे पोज दे रहे हैं । पुलकित ने कृति को थामा हुआ है और दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं । उनके पीछे डूबता हुआ सूरज बेहद खूबसूरत दिख रहा है। दोनों की इस तस्वीर में सबकुछ एकदम परफेक्ट लग रहा है। वहीं तस्वीर शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में दिल वाला इमोजी भी बनाया है। पुलकित ने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'प्रिटि खरबंदा'। इससे साफ है कि अब दोनों अपना रिलेशन किसी से छिपाना नहीं चाहते हैं।

View this post on Instagram

💕💕 #PrettyKharbanda

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

आपको बता दें कि पुलकित की शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में हुई थी। दोनों की शादी में सलमान खान भी मौजूद थे। लेकिन ये शादी ज्यादा साल नहीं चल पाई और कुछ ही साल में दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि सलमान खान इस रिश्ते के खत्म होने से नाराज थे। तलाक की वजह पुलकित का किसी एक्ट्रेस के साथ अफेयर बताया गया था। इतना ही नहीं फिल्म 'सनम रे' के दौरान यामी गौतम के साथ पुलकित का नाम जुड़ा था।