26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति सेनन के सवाल पर जब रितेश देशमुख ने दिया डबल मीनिंग जवाब, वीडियो हो रहा है वायरल

26 अक्टूबर को होगी हाउसफुल 4 रिलीज कृति सेनन और रितेश देशमुख दिखे मस्ती के मूड में कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Sep 28, 2019

kriti-sanon-aa_f.jpg

kriti senon

नई दिल्ली। निर्देशक साजिद नडियाडवाला की सबसे सफल फिल्म हाउसफुल का 4 पार्ट जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रहा है।लेकिन इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में कृति सेनन रितेश देशमुख के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहीं है।

वीडियों में कृति और रितेश हाउसपुल 4 के ही कास्टूम पहने हुए नज़र आ रहे हैं। कृति वीडियो में रितेश से पूछती है कि और क्या-क्या छुपा रखा है तहखाने में तो रितेश अपने चुलबुले अंदाज में 'नगीना' मूवी का फेमस डॉयलाग बोलते हैं कि 'आओ कभी हवेली पे' इस बात कृति मुंह पर हाथ रखकर खूब हंस रही हैं। आपको बता दें कि यूं तो ये डायलॉग कभी अमरीश पुरी और एक और फिल्म में परेश रावल ने कहा था। लेकिन आज भी लोग इस डायलॉग को यूज करते हैं।