6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kriti Sanon: ‘आदिपुरुष’ की ‘सीता’ कृति सैनन ने लस्ट स्टोरीज से लेकर कई फिल्में छोड़ी, जानें अक्षय-कार्तिक जैसे बड़े स्टार को क्यों किया इंकार?

Kriti Sanon: जानिए उन फिल्मों के बारे में जिनमें कृति सैनन ने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन से लेकर अर्जुन कपूर के साथ काम करने से इंकार किया

2 min read
Google source verification
kriKriti Sanon left so many films from Lust Stories to Haseen Dillrubatti_.jpg

कृति सैनन

Kriti Sanon: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन तेलुगु फिल्मों से करियर की शुरूआत की थी। लेकिन बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती में डेब्यू किया था। तब से उनका करीब नौ साल पुराना करियर आदिपुरुष तक आ चुका है।

इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन फिल्में करने वाली कृति सैनन ने यूं तो कई फिल्मों को इंकार किया है, लेकिन करीब आधा दर्जन ऐसी हैं, जिनमें उनके साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे थे। ये फिल्में बनीं और रिलीज हुईं। कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप। जानिए उन फिल्मों के बारे में जिनमें कृति ने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन से लेकर अर्जुन कपूर के साथ काम करने से इंकार किया।

Half Girlfriend: हाफ गर्लफ्रेंड के निर्माता कृति सेनन को अर्जुन कपूर के साथ कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर डेट्स की समस्या आ गई। कृतिने बाद में कहा, “मेरा मकसद हर उस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत देना होता है जो मैं साइन करती हूं।” फिल्म हिट हुई और कृति को नुकसान हुआ।

Singh Is Bling: अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए पहले कृति सैनन को लिया गया था, लेकिन प्रोजेक्ट रुक-रुक कर बढ़ रहा था। इस वजह से कृति फिल्म से अलग हो गईं और उनकी जगह मॉडल से अभिनेत्री बनी एमी जैक्सन फिल्म में आईं। बाद में सैनन ने हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे में अक्षय के अपोजिट काम किया।

Lust Stories: करण जौहर अपने कॉफी शो के सातवें सीजन में खुद बताया था कि लस्ट स्टोरीज में वह पहले कियारा आडवाणी की जगह कृति सैनन को ले रहे थे। दोनों की बात हुई। बाद में कृति ने उनसे कहा कि मेरी मां ने इस फिल्म की इजाजत नहीं दी है। इस फिल्म में कियारा का एक सीन काफी चर्चित हुआ था। उसने कियारा की लोकप्रियता में काफी इजाफा किया।

Dhamaka: साल 2013 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘द टेरर लाइव’ के इस हिंदी रीमेक में कृति सैनन डील में थीं। लेकिन किसी कारणों की वजह से वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। तब निर्माताओं ने इस ओटीटी फिल्म में पत्रकार की मुख्य भूमिका निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को चुना था।

यह भी पढ़ें: आकांक्षा और जद के फ्रेंच किस को लोगों ने कहा- 'लव जिहाद', देवोलीना बुरी तरह भड़कीं

Haseen Dillruba: निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने साल 2021 में आई इस ओटीटी फिल्म के लिए कृति सैनन से बात की थी। शुरुआत में हां कहने के बाद कृति सैनन ने फिल्म में बोल्ड दृश्यों के कारण इससे दूरी बना ली। तापसी पन्नू ने तब फिल्म में एंट्री ली। फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और अब इसका सीक्वल बन रहा है।

Malang: निर्देशक मोहित सूरी की इस एक्शन थ्रिलर मलंग में दिशा पटानी नहीं बल्कि कृति सैनन पहली पसंद नहीं थीं। लेकिन उन दिनों कृति हाउसफुल 4 और पानीपत को हां कर चुकी थीं। उनके पास डेट्स समस्या थी। आखिरकार उन्हें फिल्म को ना कहना पड़ा।