Kriti Sanon: ‘आदिपुरुष’ की ‘सीता’ कृति सैनन ने लस्ट स्टोरीज से लेकर कई फिल्में छोड़ी, जानें अक्षय-कार्तिक जैसे बड़े स्टार को क्यों किया इंकार?
मुंबईPublished: Jul 01, 2023 07:10:04 pm
Kriti Sanon: जानिए उन फिल्मों के बारे में जिनमें कृति सैनन ने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन से लेकर अर्जुन कपूर के साथ काम करने से इंकार किया


कृति सैनन
Kriti Sanon: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन तेलुगु फिल्मों से करियर की शुरूआत की थी। लेकिन बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती में डेब्यू किया था। तब से उनका करीब नौ साल पुराना करियर आदिपुरुष तक आ चुका है।