22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kriti sanon : साड़ी में बला की खूबसूरत दिखती हैं कृति सेनन

कृति सेनन हर ड्रेस में खूूूबसूरत दिखती हैं लेकिन बात करें ट्रेडिशनल लुक की तो साड़ी में कृति कहर बरपाती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृृृति सेनन ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कृति ने तेलगु फिल्म नेनोक्कडीने से डेब्यू किया था। इस फिल्म में कृति के अपोजिट साउथ एक्टर महेश बाबू थे।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Nov 09, 2022

kriti 1

गोल्डन शिमरी साड़ी में कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर। डीप नेक ब्लाउज में कृति का यह साड़ी में अंदाज है काफी हॉट। बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू करने वाली कृति आज किसी पहचाान की मोहताज नहीं हैं। इस फिल्म के लिए कृति को फिल्म फेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला।

kriti 2

नेट शिमरी साड़ी में कृति का चमचमाता लुक है बेमिसाल। कृति ने अपने करियर में काफी फिल्में की हैं। जिनमें शामिल है दिलवाले, बरेली की बर्फी, स्‍त्री, कलंक और लुका छुपी। कृति को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस के IIFA अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

kriti 3

ब्रालेट ब्लाउज के साथ वाइट साड़ी के ऊपर मल्टीकलर प्रिंट में कृति का यह लुक दिखा निराला। निर्देशक अमर कौशिक की अपकमिंग फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति के अपोजिट नजर आएंगे वरुण धवन।

kriti 4

वाइट एंड ब्लू नेट साड़ी में कृति सेनन दिखीं बेहद खूबसूरत। सटल मेकअप और खुली जुल्फों में सिंपल एंड सोबर लुक में दिखाई अदाएं।

kriti 5

पिंक और रेेड प्रिंटेड साड़ी में बालों में गुलाब का गजरा लगाएं और कानों में एंटीक इयर रिंग्स पहने कृति सेनन का देसी लुक है लाजवाब। कृति की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें शामिल है निर्देशक विकास बहल की फिल्म 'गणपत: पार्ट 1' और निर्देशक राजेश कृृृृष्‍णन की अपकमिंग फिल्म 'द क्रू'।