
Kriti Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Sanon इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। हाल ही में कृति और दिलजीत की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। हाल ही में कृति ने अपनी लाइफ को कई सारी बातों का खुलासा किया।
कृति ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'बतौर एक एक्टर हमारी जिंदगी में भी टेंशन और स्ट्रेस जैसी चीजे होती हैं। वहीं फिल्म 'लुका छुपी' के दौरान मैं अपनी पर्सनल लाइफ में एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही थी। इसी परिस्थिति में अपने काम पर फोकस कर पाना बहुत मुश्किल था। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये भी कि ये फिल्म कॉमेडी जोनर की थी।'
कृति ने आगे कहा, 'जब आप किसी परेशानी में होते हैं और भीतर से दुखी होते हैं तो अपने इमोशंस को पूरी तरह से शटडाउन करना मुश्किल होता है लेकिन करना पड़ता है। आपको ऐसे इंसान की तरह बर्ताव करना पड़ता जिसे जोक्स मारना और मजे करना पसंद है। ये कहीं ना कहीं आपके बाहरी और भीतरी द्वंद को दिखाता है।' कृति की फिल्म की बात करें तो 'अर्जुन पटियाला' 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को भूषण कुमार और दिनेश विजान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे रोहित जुगराज ने डायेक्टर किया।
Published on:
24 Jun 2019 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
