22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक नजर इधर भी… Kriti Sanon का ग्लैमरस लुक उड़ देगा आपके भी होश

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके साथ ही वो जल्द साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो प्रभास के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं।

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 04, 2022

317846673_1663975600706508_4232348485981099053_n.jpg

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में कृति, वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

317865684_467911995481956_4320806594944211445_n.jpg

कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई इन फोटो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस फोटो पर कमेंट्स कर कृति के लुक्स की काफी तारीफें कर रहे हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon Bold Photos) अक्सर अपनी बोल्ड फोटो-वीडियो को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं।

317854424_825117645125966_6171491573055483406_n.jpg

इतना ही नहीं कृति सेनन की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी संख्या में है, जो उनके उनके हर पोस्ट पर भर-भर के अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं। वो हमेशा के ही अपने बोल्ड लुक से फैंस को हैरान करती नजर आ जाती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने कई फोटोज एक साथ शेयर की हैं।

318103730_912156486613881_1522792332010146631_n.jpg

इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस अपने ड्रैसिंग सेंस को लेकर काफी पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम (Kriti Sanon Instagram) उनकी ऐसी ही फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है।

318089663_1172371983668500_3527425299012993944_n.jpg

इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर की ड्रेस में किलर लुक के साथ-साथ बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी इसी अदा ने उनके फैंस का दिल लूट लिया है। ये पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस की ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वो अक्सर अपने ऐसे ही बोल्ड फोटोशूट फोटो शेयर करती रहती हैं।

317833244_844514693465988_2798410267496688690_n.jpg

इस फोटो में एक्ट्रेस कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं। साथ ही वो डांसिंग पोज देती नजर आ रही हैं। उनका ये लुक फैंस का दिल चुरा रहा है। इतना ही नहीं उनकी इस फोटो पर फैंस कमेंट्स कर एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं। कृति सेनन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

317836877_194045849816861_7642545256345670123_n.jpg

इस फोटो में कृसि ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी में भी एक्ट्रेस के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर कृति के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो अपनी फिल्म 'भेड़िया' के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो प्रभास के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं।