27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किलर अदाओं से फैंस के दिलों पर कहर बरपा रहीं Kriti Sanon का देखें बोल्ड अवतार

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 15, 2022

319662185_659734019188079_8778679448487189964_n.jpg

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Kriti Sanon Intsagram) पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइल हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उनके इस बोल्ड अवतार पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

319464520_1801786240201163_8137337586938684069_n.jpg

कृति सेनन की ये फोटो (Kriti Sanon Photos) एक फोटोशूट के दौरान की हैं। फोटो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उनकी इन फोटोज पर कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। साथ ही उनका ये लुक फैंस को उनका दीवाना बना रहा है। फोटो में एक्ट्रेस काफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।

319969455_1257680004794064_6303446545186106153_n.jpg

इस फोटो में कृति सेनन अपनी कातिलाना अदाओं और किलर अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके इस अवतार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर ड्रेस के अलावा अगर कृति के मेकअप की बात करें, तो एक्ट्रेस बोल्ड मेकअप में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने न्यूड लिप्स्टिक कैरी की हुई है और अपने बालों को खुला रखा है।

319468011_918352846240627_1172317418288131543_n.jpg

फोटोज में कृति सेनन काफी स्टाइलिश और स्टनिंग नजर आ रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में हार्ट वाली इमोजी शेयर किए हैं। इतना ही नहीं कृति हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। उनके फोटो-वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं।

319463283_3352684134971883_6714161194402703796_n.jpg

वहीं अगर कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल में एक्ट्रेस वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) में नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कृति के अभिनय को खूब पसंद किया गया था। बता दें कि कृति जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं।