24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कातिलाना पोज में Kriti Sanon अपनी किलर अदाओं से आपको भी बना देंगी दीवाना

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बनी हुई हैं और अपने खूबसूरत बोल्ड फोटोशूट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 14, 2022

319665211_675036250860419_2722820797609601577_n.jpg

Kriti Sanon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

319478464_710661240417831_3973069880937895538_n.jpg

हाल में एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत और बोल्ड अदाओं वाली फोटो शेयर कर फैंस को दीवान बना रही हैं। ये फोटो उनके एक फोटोशूट के दौरान की हैं, जिसमें एक्ट्रेस की बोल्ड अंदाज फैंस को घायल कर रहा है। इन फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

319306279_8903005296378051_5964625483752409558_n.jpg

साथ ही फैंस भी उनकी फोटो पर कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं। अगली फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट और ब्लू कलर के लहंगे में बेहद धांसू लुक दे रही हैं। साथ ही उनके बोल्ड पोज उनके लुक्स को आर स्टनिंग बना रहे हैं। अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखा 'Create your own runway!!'।

319070997_206618278422951_1154441528997370579_n.jpg

साथ ही दूसरी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं 'The Golden Glow'। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर जितनी भी फोटोज शेयर की हैं सभी को खूब पसंद किया जा रहा है। हर फोटो में कृति का अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है, जो उनके फैंस को उनकी ओर आकर्षित भी कर रहा है।

319124425_241839111509642_8310879150398093682_n.jpg

इसके अलावा कुछ और फोटो में एक्ट्रेस ग्रै कलर के लहंगे में नजर आ रहे हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो में एक्ट्रेस का ये ट्रेडिशनल लुक और अदाएं फैंस को खूब भा रही हैं। अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं 'Lavender Affair'। इसके अलावा भी उनके इंस्टाग्राम पर कई फोटो-वीडियो देखने को मिल जाएगी।

319298594_142199935287282_5824047343873558097_n.jpg

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) में देखा गया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब एक्ट्रेस जल्द 'आदिपुरुष' में नजर आने वाली हैं, जो अगले साल रिलीज होगी।