24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MeToo: कृति सेनन का खुलासा, नाना और साजिद पर आरोप लगने के बाद ‘हाउसफुल 4’ में ऐसी करना पड़ा काम

फिल्म Housefull 4 में Nana Patekar की जगह साउथ एक्टर और फिल्म 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती ने ली।      

2 min read
Google source verification
Kriti Sanon

Kriti Sanon

पिछले कुछ समय से 'मीटू' को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। 'Me Too' को लेकर अब एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) के निर्देशक साजिद खान और उनके इस फिल्म के सहयोगी एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर 'मी टू' (Me Too) के आरोप लगे तो सभी को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद हमने काम को नहीं रोका बल्कि फिल्म की टीम ने बहुत तेजी से काम किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वह लोग नहीं चाहते थे कि इसका असर फिल्म पर पड़े। वहीं यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरने के बाद साजिद खान इस फिल्म से अलग हो गए। उनकी जगह फिल्म में लेखक फरहाद सामजी ने ली और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया।

View this post on Instagram

Kriti Sanon & Kartik Aryan at the media interactions for film LukaChuppi at jw marriott juhu #KritiSanon #KartikAryan #mediainteractions #film #LukaChuppi #jwmarriott #juhu #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #Valentine

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

फिल्म में नाना पाटेकर की जगह साउथ एक्टर और फिल्म 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती ने ली। कृति ने पीटीआई को बताया, 'फिल्म आधी ही बनी थी और अचानक ही सब कुछ हो गया। लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ अहम फैसले किये और बहुत ही बेहतर तरीके से स्थिति को संभाला। दो दिन से अधिक समय तक तो हमने लगातार शूटिंग की, काम रोका ही नहीं।'

इसी के साथ कृति आगे बताती हैं कि फिल्म के अन्य कलाकार जैसे अक्षय कुमार, कृति खरबंदा, बॉबी दयोल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े ने मूवी पर पूरा फोकस किया।