
krk accuses salman khan shah rukh khan aamir khan
KRK ने खान अभिनेताओं पर निशाना साधते हुए ट्विट किया कि 'खान एक्टर्स से मुझे कोई समस्या नहीं है, फिर चाहे वह नमाज नहीं पढ़ते हों और मुस्लिमों के लिए नहीं बोलते हों, लेकिन फिर उन्हें ईद जैसे त्योहारों पर मुस्लिमों से भीख नहीं मांगना चाहिए कि हम मुस्लिम एक्टर्स है, हमारी फिल्में देखो। इससे ये साबित होता है कि ये एक्टर्स गरीब जनता को अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं।'
ये पहला ट्वीव नहीं था जिसमें उन्होंने खान अभिनेताओं को लेकर ऐसी बात की हो। इससे पहले किए गए ट्वीट में भी उन्होंने तीनों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं उन सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं जो इन खान एक्टर्स के फैन, मुझे अनफॉलो कर दें। क्योंकि ये लोग नमाज तो पढ़ते नहीं, लेकिन पूजा करने का समय मिल जाता है। ये लोग मुस्लिमों के लिए एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। अगर इन सबके बावजूद आप इनके प्रशंसक हैं तो आप भी अच्छे आदमी नहीं हैं।
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'सारे खान सपनों में जी रहे हैं और हकीकत का सामना नहीं करना चाहते। अब भारत में इनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं होने वाली है, चाहे ‘शोले’ ही क्यों न बना लें। केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म का रिलीज के दिन ही बुरा हाल होने वाला है।'
हालांकि इन ट्वीट्स के बाद KRK को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि , ‘केआरके जी, आप सिर्फ नफरत फैलाते हैं. पूजा करना गलत है क्या?’
इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा और जवाब में शाहरुख खान को भी टैग किया, ट्वीट में लिखा ‘आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि वो लोग अच्छे मुसलमान हैं या बुरे। आपका इससे क्या लेना-देना? हमें आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
एक ने कहा कि- , ‘मुझे तो हमेशा से लगता था कि आप नास्तिक हैं लेकिन…’।
एक ने पूछा, ‘अगर आप ही सच्चे मुसलमान हैं तो दाढ़ी क्यों नहीं रखते हैं?
बॉलीवुड की खान तिकड़ी पर फूटा KRK का गुस्सा, कहा- ' नमाज नहीं पढ़ते है और ईद का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं।'
Published on:
26 Jul 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
