21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर से धारा 370 हटाने पर मोदी सरकार के मुरीद हुए बॉलीवुड सेलेब्स, कुछ इस अंदाज में जताई खुशी

अब जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी है तो बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैंं....    

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 05, 2019

payal rohtagi

payal rohtagi

बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं। पिछले 4-5 से जम्मू-कश्मीर को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई हैं। बीते दिनों जम्मू के कई जिलों में धारा 144 लागू होने के अलावा स्कूलों-कॉलेजों के बंद होने की एडवाइजरी राज्य प्रशासन की और से जारी की गई थी। वहीं, प्रदेश के प्रमुख नेताओं महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर लिया गया था। मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। मोदी सरकार के इस बड़े फैसले पर कुछ लोग खुशियां बना रहे हैं तो कुछ विरोध भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स ने मोदी सरकार के इस बड़े फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने जम्मू मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'This too shall pass! #Kashmir', वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'Kashmir Solution has begun.'

पायल रोहतंगी ने ट्वीट जताई खुशी
अब जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी है तो बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैंं। धारा 370 हटाने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतंगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आर्टिकल 370 के निकलने की सभी देशवासियों को बधाई।'

केआके ने भी किया ट्वीट
फिल्म समीक्षक केआरके ने धारा 370 हटाने पर अपनी खुशी जाहिर करते ट्वीट करते हुए लिखा,'भारत में पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसा ताकतवर नेता कोई नहीं है। दोनों की दोस्ती एक बहुत बड़ी मिसाल है। दोनों कभी भी बुरे वक्त में एक—दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। इसलिए आज वो पूरे देश पर राज कर रहे हैं।'