5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कभी कुछ अच्छा नहीं कहा’, इसलिए बॉलीवुड की इन हसिनाओं ने इस एक्टर को ट्विटर पर कर दिया ब्लॉक

अक्सर ही अपने विवादित बयानों और फिल्म के अटपटे रिव्यू देने वाले इस एक्टर को अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स ब्लॉक कर चुके हैं, जिसको लिए इस एक्टर ने हाल में एक और ट्वीट भी किया है और अपनी खुशी जाहिर की है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 16, 2022

हमेशा विवादों में रहने वाले इस एक्टर को इन बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर पर किया ब्लॉक

हमेशा विवादों में रहने वाले इस एक्टर को इन बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर पर किया ब्लॉक

आए दिन बॉलीवुड, स्टार्स और फिल्मों को लेकर अपनी राय देने वाले कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) अपने विवादित बयानों को लेकर ट्रोर्लस के निशाने पर बने रहते हैं. खास बात ये है कि वो इन सभी चीजों को काफी सकारात्मक लेते हैं और काफी एंजॉय भी करते हैं. जब भी कोई नई फिल्म का ट्रेलर आएगा या फिल्म रिलीज होगी तब वो उनका रिव्यू यूजर्स के साथ साझा करते हैं, लेकिन उनके रिव्यू की खास बात ये होती है उनको कोई फिल्म या उनका ट्रेलर, गाना या फिल्म की कहानी और यहां तक की स्टार्स का अभिनय कुछ पसंद नहीं आता.

वो ज्यादातर फिल्मों का बेकार ही रिव्यू देते हैं और उनकी कहानी को बकवास बताते हैं. इसके अलावा वो अक्सर ही बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस के लिए भी कई तरह के विवादित तंज सकते हुए नजर आते हैं. इसकी के चलते उनको यूजर्स के गुस्से के साथ-साथ स्टार्स का गुस्सा भी झेलना पड़ता है. हाल में केआरके ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उन एक्ट्रेस का नाम दिखाया जिन्होंने ट्विटर पर उनको ब्लॉक कर दिया है. जी हां, केआके ने उन एक्ट्रेसस के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट साथ में साझा किया है.

यह भी पढ़ें:फोटो में क्राउन पहने इस लिटिल क्वीन को आपने पहचाना, ध्यान से देखें ये बच्ची आज कर रही बॉलीवुड पर राज

फोटो में देखा जा सकता है कि यामी गौतम (Yami Gautam), कृति सनेन (Kriti Sanon), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और फराह खान (Farah Khan) ने केआके को ब्लॉक कर दिया है. वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा है कि 'Thank you for blocking!'. इसके अलावा उन्होंने अपने इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'उन्होंने मुझे तभी ब्लॉक किया जब मैंने उनकी फिल्म की नकारात्मक रिव्यू दिए'. इतना ही उनके इस ट्वीट पर यूजर्स के भी काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

बता दें कि KRK ने कुछ फिल्मों में काम भी किया है, लेकिन उनकी ये सभी फिल्में कभी चल नहीं पाईं. इतना ही नही उन्होंने छोटी बजट की कुछ फिल्में भी बनाई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वहीं जब KRK खान को अभिनय और फिल्म प्रोड्यूसर बनने में तो सफलता नहीं मिली, तो वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियो में बने रहने लगे, जिसमें उनको जरूर ही सफलता मिली है. साथ ही उनको सोशल मीडिया पर करीबन 5.1 मिलियन में यूजर्स फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें: जब दामाद Ranbir Kapoor को गले से लगा कर रो पड़े Mahesh Bahtt, तस्वीरें जीत लेंगी दिल