
Krk predicted priyanka nick divorce
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने भड़कीले बयानबाजी को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। उनके निशाने में ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स ही रहते है। अभी हाल में वो सलमान खान, मिक्की सिंह, कंगना रनौत से पंगा ले चुके है इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। केआरके ने अपने ट्वीट में रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए थे,अभी ये मामला दबा भी नही था कि केआरके ने बॉलीवुड की दो बड़ी स्टार के लिए निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है।
विवादों में हमेशा घिरे रहने वाले कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में भविष्यवाणी करते हुए लिखा है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही अलग हो जाएंगे। यह कपल अगले दस सालों के अंदर डिवोर्स (तलाक़) ले लेगा।
इतना ही नही केआरके ने अपनी भविष्वाणी को लेकर यह भी कहा है कि कुछ लोग मुझे इडियट्स समझते हैं। उन्हें लगता है कि किसी के बारे में भविष्यवाणई करना गलत है। जो होना है वो तो होकर रहेगा। मेरे कहने से न होगा न ही रुकेगा। मैं तो सिर्फ भविष्यवाणी करता हूं अपने हिसाब से।
इतना ही नहीं केआके ने सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान के बच्चे को लेकर भी यह भी भविष्यवाणी करते हुए लिखा है कि इनके बच्चे इंडस्ट्री के फ्लॉप एक्टर साबित होंगे। उनका कहना था कि इन दोनों बच्चों के ग़लत नाम के रखने के चलते इंडस्ट्री में जगह नही मिल पाएगी। वे कभी सफल एक्टर नही बन पाएंगे।
इसके साथ ही कमाल आर खान ने राजनीति की ओर भी कदम बढ़ाते हुए राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री बनने की बात कही। लेकिन तब तक सोनिया गांधी का निधन हो जाएगा।
केआरके अक्सर अपनी पापुलर्टी बनाने के लिए ऐसी बयान बाजी करते रहे है कि लोग उन्हें भद्दे से भद्दे कमेट्स करने पर भी संकोच नही कर रहे हैं। उनकी इन भविष्यवाणियों को देखतेहुए यूजर्स भी अब उनके लिए भविष्वाणी करने में नही चूक रहे हैं। उनका जवाब देते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि पांचवीं भविष्यवाणी ये है कि जिस दिन तू भारत आएगा, तेरे (को) बहुत जूते और थपड़ पड़ेंगे और तू मीडिया के सामने सलमान खान से माफ़ी माँगेगा।
Published on:
13 Jul 2021 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
