8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KRK ने कहा- ‘अजमेर शरीफ दरगाह पर न जाएं, वहां जाने से कुछ नहीं होगा’, लोगों ने पूछा- ‘इनके नाम का फतवा कब जारी होगा’

केआरके (KRK) अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। शायद ही ऐसा को मुद्दा हो जिसपर एक्टर नहीं बोलते हों। अब एक बार अपने ट्वीट को लेकर एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। अब एक्टर कमाल आर.खान ने अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर ट्वीट किया है, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 14, 2022

krk request all religion people not to go ajmer sharif dargaah

krk request all religion people not to go ajmer sharif dargaah

उन्होंने लोगों से अपील की अजमेर शरीफ दरगाह पर न जाएं। वहां जाने से कुछ नहीं होगा। इसके बाद क्या था लोगों ने उन्हें घेर लिया और खरी खोटी सुनाने में लग गए।

केआरके ने लिखा, मैं सभी धर्म के लोगों से अजमेर शरीफ दरगाह पर जाना बंद करने का अनुरोध करता हूं। मेरा विश्वास करो, जाने और न जाने से कुछ नहीं बदलता।

दूसरे ने लिखा, तुम फिल्म तक ही सीमित रहो, ये गलत रास्ते आ रहे हो। बर्बाद हो जाओगे।

एक ने कहा- अगर प्यार नहीं फैला सकते तो नफरत तो मत फैलाओ।

वहीं दूसरे ने केआरके को डबल ढोलकी बताया है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वो केआरके के ट्वीट को पसंद किया करते थे, लेकिन अब वो उन्हें फॉलो नहीं करेंगे।

ये पहली बार नहीं जब KRK किसी को खरी खोटी सुननी पड़ी हो वो अक्सर अपने ट्वीट्स और फिल्म के रिव्यू को लेकर ट्रोल होते हैं। वहीं कई लोग इन्हें पसंद भी करते हैं। केआरके एक ऐसे इंसान हैं जो बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स से लेकर प्रधानमंत्री तक को चुनौती देने से पीछे नहीं हटते। केआरके के बारे में बात करें तो, वो हर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू देते हैं, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद वो उनके हिट और फ्लॉप होने के बारे में बता देते हैं।

हाल ही में KRK ने Hrithik Roshan को धमकी दी थी कि जैसे Ranveer Singh की 83 बर्बाद की वैसे ही Vikram Vedha को बर्बाद कर दूंगा।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने से मना कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी। हालांकि आपको बता दें कि शूटिंग की लोकेशन को चल रही खबरों को देखते हुए इसपर मेकर्स ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि 'हमने नोटिस किया है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर बहुत सी गलत जानकारी और निराधार खबरें सामने आ रही हैं। हम ये साफ तौर पर बताना चाहते हैं कि विक्रम वेधा की शूटिंग लखनऊ सहित भारत के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर हुई है'।