6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brahmastra कलेक्शन पर इस एक्टर ने ली चुटकी, कहा- ‘मंगल ग्रह से आ रहे हैं एलियंस, इसीलिए कोई उन्हें देख नहीं पा रहा’

इन दिनों जिधर देखो उधर एक ही फिल्म की चारो ओर होती नजर आ रही है और वो फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र'। फिल्म को रिलीज हुए भले एक हफ्ते से ज्यादा हो गया हो, लेकिन आज भी रणबीर कपूर का 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रहा है। हालांकि कुछ लोग फिल्म कलेक्शन के आंकड़ों को झूठा बता रहे हैं और इसपर चुटकी ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification
krk takes a jibe on brahmastra collection ranbir kapoor alia bhatt ayan mukerji karan johar

krk takes a jibe on brahmastra collection ranbir kapoor alia bhatt ayan mukerji karan johar

जहां बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर 'ब्रह्मास्त्र' का जादू बराबर चल रहा है वहीं कुछ लोग इसपर निशाना साधते हुए भी नजर आ रहे हैं। मूवी 'ब्रह्मास्त्र' एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है तो दूसरी तरफ इसके कलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ते बाद भी इसका विरोध रुक नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर #BrahmastraBoxOffice ट्रेंड हो रहा है।

लोगों का मानना है कि अगर थियेटर खाली पड़े हैं तो फिल्म इतनी कमाई कैसे कर रही है। इस लिस्ट में कुछ सेलेब्स का नाम भी शामिल है जिसमें कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन अब इसमें एक और नाम भी जुड़ गया है व है KRK का।

खुद को क्रिटिक्स बताने वाले KRK ने जेल से निकलने के बाद एक बार फिर सेलेब्स पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस बार उन्होंने रणबीर आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चुटकी ली है।

यह भी पढ़ें- कंटेस्टेंट का गाना सुनकर खुद को थप्पड़ क्यों मारने लगे अनु मलिक

केआरके ने 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया, 'थियेटर खाली हैं, लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनस कर रही है, क्योंकि इस मूवी को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं देख पा रहे हैं।'

इससे पहले KRK ने 'ब्रह्मास्त्र' के रिव्यू को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने थियेटर में नहीं गए। इसलिए ये एक डिजास्टर बन गया है। उम्मीद है कि करण जौहर और कई और बॉलीवुड लोगों की तरह फेलियर के लिए मुझे दोष नहीं देंगे।'

इसके साथ ही कंगना रनौत ने बी फिल्म को लेकर निशाना साधा है। कंगना ने निर्माता करण जौहर और उनके हालिया प्रोडक्शन ब्रह्मास्त्र की सफलता की आलोचना की है। अभिनेता ने यह भी सवाल किया कि ब्रह्मास्त्र की सफलता की तुलना 'द कश्मीर फाइल्स' से कैसे की जा सकती है, जिसे बहुत कम बजट के साथ बनाया गया था।

उन्होंने आगे लिखा 'सोमवार को, ब्रह्मास्त्र दुनिया भर में 360 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2022 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट के रूप में उभरी। अब तक द कश्मीर फाइल्स ने 340 करोड़ रुपये कमाए हैं। दोनों फिल्मों के बजट में जमीन आसमान का फर्क है।'

कंगना ने लिखा 'अपनी फिल्म को बड़ा दिखाने के लिए हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। अब माफिया मिनियन्स के मुताबिक करण जौहर की फिल्म ने द कश्मीर फाइल्स को बुरी तरह से पछाड़ा है। करण जौहर जी आप क्या चीज हो यार!' इसे लिखने के बाद कंगना ने हंसते हुए इमोजी भी लगाए।'

यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' के आंकड़ों पर अटकी कंगना रनौत की सुई