6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर ने विदेशी मुद्रा को लेकर साधा निशाना, कहा- बेचारे अनपढ़ भक्तों को नहीं आएगा समझ, आप खुद हिसाब लगा लो

मुद्दा कोई भी हो फिल्म एक्टर कमाल आर खान उसमें कूद ही पड़ते हैं, फिर वो चाहे देश से जुड़ा हो या फिल्म से। ये हमेशा विवादों में रहना पसंद करते हैं। हाल ही में केआरके ने कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ और अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर टिप्पड़ी की थी जिसके चलते ये भूब चर्चा में आए थे। अब एक बार फिर ये चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 10, 2022

krk targeted narendra modi regarding foreign exchange people commented

krk targeted narendra modi regarding foreign exchange people commented

इस बार एक्टर ने विदेशी मुद्रा को लेकर टिप्पड़ी की है। दरअसल में बीजेपी से निष्कासित की गई नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में खाड़ी देशों ने नाराजगी व्यक्त की है। अब इस मुद्दे में भी KRK कूद पड़े हैं।

KRK ने ट्वीट किया है कि हिंदुस्तान में आने वाली कुल विदेशी मुद्रा का 55% सिर्फ खाड़ी देशों से आता है। अगर ये 55% ना आए तो फिर रुपए की कीमत क्या होगी। खुद ही हिसाब लगा लो, बेचारे अनपढ़ भक्तों को तो समझ में आएगा नहीं।

वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘खाड़ी देशों ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के कामगारों के लिए वीजा खोल दिया है। अंदर की खबर यह है कि भारतीय मजदूरों को कंपनियों में भर्ती न करने के अनौपचारिक निर्देश भी दिए गए हैं। एकदम ठीक है।’

KRK के इस ट्वीट पर कमेंटों की बाढ़ सी आ गई है। कुछ उनका सर्पोट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें आड़े हाथ ले रहे हैं। एक ने लिखा- भक्तो को समझ में कैसे आएगा कमाल भाई क्यूं के उनको तो प्रति ट्वीट 2₹ मिल जाते है।

वहीं अन्य ने लिखा- क्यों तुम हिसाब लगाने के लिए संसद में जाते हो।

तीसरे ने लिखा- अरब जब खानाबदोसों का इलाका था तो हिंदुस्तान तो था ही नहीं? अरबी, तुर्की आए थे हिंदुस्तान दौलत लूटने, अरबों को भी हमारी उतनी ही जरूरत है जितनी हमें उनकी है।

वहीं अन्य ने लिखा- भारत में बहुत बड़ी मात्रा में गेहूं, चावल, दाल, फल, सब्जी, दूध, दही और पनीर अरब देशों में निर्यात होता है। भारत इन चीजों का निर्यात बंद कर दे तो वहां की 30 से 40% आबादी खाने के लिए मर जाएगी।

एक यूजर ने लिखा – जब अरब देशों ने आवाज उठाई तो आप भी आवाज निकाल रहे हैं नहीं तो आप भी आमिर, सलमान और शाहरुख की तरह चुप ही थे। जख्मों पर नमक छिड़कना बंद कीजिए, माहौल को शांत बनाएं।

आपको बता दें कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कतर, कुवैत, बहरीन, यूएई, सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने इसपर नाराजगी व्यक्त की है।