एक्टर ने विदेशी मुद्रा को लेकर साधा निशाना, कहा- बेचारे अनपढ़ भक्तों को नहीं आएगा समझ, आप खुद हिसाब लगा लो
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2022 12:50:39 pm
मुद्दा कोई भी हो फिल्म एक्टर कमाल आर खान उसमें कूद ही पड़ते हैं, फिर वो चाहे देश से जुड़ा हो या फिल्म से। ये हमेशा विवादों में रहना पसंद करते हैं। हाल ही में केआरके ने कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ और अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर टिप्पड़ी की थी जिसके चलते ये भूब चर्चा में आए थे। अब एक बार फिर ये चर्चा में हैं।


krk targeted narendra modi regarding foreign exchange people commented
इस बार एक्टर ने विदेशी मुद्रा को लेकर टिप्पड़ी की है। दरअसल में बीजेपी से निष्कासित की गई नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में खाड़ी देशों ने नाराजगी व्यक्त की है। अब इस मुद्दे में भी KRK कूद पड़े हैं।