8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे KRK! कहा – ‘भाईजान माफ कर दो’

सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट कर भाईजान से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सलमान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे, लेकिन क्यों?

2 min read
Google source verification
Salman Khan की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे KRK

Salman Khan की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे KRK

बॉलीवुड सुरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्मों 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और 'टाइगर 3' (Tiger 3) जैसी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान की ये दोनों फिल्में अगले साल ईद और दिवाली पर रिलीज की जाएगीं। साथ ही उनके फैंस भी उनकी इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से वेट कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) ने सलमान और उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिनमें उन्होंने कहा कि वो अब से सलमान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे।

उनके ये दोनों ही ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं केआरके ने सलमान से माफी भी मांगी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं सभी मीडिया के लोगों को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं था, जैसा कि मैंने सोचा था। पीछे से कोई और खेल कर गया'।

केआरके आगे कहते हैं कि 'भाईजान मुझे खेद है कि आपको गलत समझा। साथ ही अगर आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं खुद से यह फैसला करता हूं कि आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा'। इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'बहुत से लोग सोचते हैं कि मेरी गिफ्तारी के पीछे करण जौहर (Karan Johar) का हाथ है'।

यह भी पढ़ें: Saloni Chopra ने फोड़ा था Sajid Khan की काली करतूतों का भांडा!


केआरके ने ट्वीट में आगे लिखा कि 'मैं फिर से कहता हूं कि करण जौहर का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है। धन्यवाद'। केआरके अक्सर ही अपने अतरंगी ट्वीट्स और बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था कि वो अब किसी भी बॉलीवुड फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे। इसके बाद भी उन्होंने हाल में रिलीज हुई कई फिल्मों के लिए ट्वीट किए।

बता दें कि 30 अगस्त 2022 को केआरके को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया फिर उन्हें गिरफ्तार किया। केआरके को जेल में भी रहना पड़ा था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए।इतना ही नहीं केआरके हमेशा ही बॉलीवुड स्टार्स को लेकर विवादित बयान दिए हैं, जिनको लेकर वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स के निशाने पर बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें:अस्पताल में भर्ती हैं Aamir Khan की मां Zeenat Khan!