24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामा गोविंदा से कृष्णा अभिषेक की दुश्मनी हो गई खत्म! सोशल मीडिया पर बताया अनसुना किस्सा

Krushna Abhishek Govinda: कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने अपने मामा गोविंदा को याद किया है।

2 min read
Google source verification
Krushna Abhishek remembers uncle Govinda again

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक

Krushna Abhishek Govinda: टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में हमेशा नजर आते हैं। साथ ही वो अक्सर अपने मामा गोविंदा को लेकर बातें करते नजर आते हैं। दोनों परिवारों के बीच में कई सालों से विवाद चल रही है। जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।

हालांकि, इसके पीछे की असल वजह क्या है ये आज तक पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जाता है कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता के बीच अनबन की वजह ही दोनों परिवारों की बीच की दूरी की वजह है। लेकिन कृष्णा अक्सर गोविंदा को किसी ना किसी बहाने या मौकों पर याद करते रहते हैं।

कृष्णा ने अनसुना किस्सा शेयर किया
मामा-भांजे के परिवारों के बीच कब सुलह होगी ये तो पता नहीं, लेकिन हाल ही में कृष्णा ने फिर से सोशल मीडिया के जरिए गोविंदा को याद किया है। साथ ही एक अनसुना किस्सा शेयर किया है। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ डांसर्स के साथ खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात!
वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में बताया कि बचपन में वो मामा के साथ सेट पर जाया करते थे और उन्हें डांस करते देखा करते थे। कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, “बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है। जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंद के साथ ट्रेवल किया करता था और उन्हें डांस करते और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगता है।”

यह भी पढ़ें: Prabhas की पिछली तीन फिल्में फ्लाॅप, ये फिल्म नहीं चली तो डूब जाएगा फिल्मी करियर!

वहीं पिछले दिन 'द कपिल शर्मा' शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा का नाम लिया। कृष्णा द कपिल शर्मा शो में सपना बनकर कहते हैं, “पजामा गिर जाए तो झुक के उठाने का और मामा रुठ जाए तो फट से पटाने का।”