
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
Krushna Abhishek Govinda: टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो में हमेशा नजर आते हैं। साथ ही वो अक्सर अपने मामा गोविंदा को लेकर बातें करते नजर आते हैं। दोनों परिवारों के बीच में कई सालों से विवाद चल रही है। जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
हालांकि, इसके पीछे की असल वजह क्या है ये आज तक पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जाता है कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता के बीच अनबन की वजह ही दोनों परिवारों की बीच की दूरी की वजह है। लेकिन कृष्णा अक्सर गोविंदा को किसी ना किसी बहाने या मौकों पर याद करते रहते हैं।
कृष्णा ने अनसुना किस्सा शेयर किया
मामा-भांजे के परिवारों के बीच कब सुलह होगी ये तो पता नहीं, लेकिन हाल ही में कृष्णा ने फिर से सोशल मीडिया के जरिए गोविंदा को याद किया है। साथ ही एक अनसुना किस्सा शेयर किया है। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ डांसर्स के साथ खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
गोविंदा को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात!
वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में बताया कि बचपन में वो मामा के साथ सेट पर जाया करते थे और उन्हें डांस करते देखा करते थे। कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, “बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है। जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंद के साथ ट्रेवल किया करता था और उन्हें डांस करते और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगता है।”
वहीं पिछले दिन 'द कपिल शर्मा' शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा का नाम लिया। कृष्णा द कपिल शर्मा शो में सपना बनकर कहते हैं, “पजामा गिर जाए तो झुक के उठाने का और मामा रुठ जाए तो फट से पटाने का।”
Updated on:
11 Jul 2023 07:40 pm
Published on:
11 Jul 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
