
The kapil sharma show
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर परेशानी में हैं। बता दें कि हाल में पुलवामा आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए थे। फैंस ने उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की डिमांड की। इसके बाद कपिल शर्मा ने सिद्धू का सपोर्ट किया। सिद्धू का सपोर्ट कर वे बुरी तरह से फंस गए हैं। अब फैंस कपिल को भी शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। अब शो में कपिल के साथ नजर आ रहे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की।
कृष्णा ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए बताया कि कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू मामले पर क्या बयान दिया है इस बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सोशल मीडिया पर कपिल को बायकॉट करने की धमकियां दी जा रही है।
शो में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री के बारे में कृष्णा ने कहा कि सिद्धू के जाने के बाद अर्चना के साथ हम शूट कर चुके है। फिलहाल देश में माहौल ठीक नहीं है। सब इस घटना की वजह से दुखी है। उन्होंने कहा,'मैंने सुना है कि अर्चना ने किसी मीडिया को बताया है कि अभी तक उन्होंने शो के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। ऐसे हालत में मैं बिना जानकारी के कुछ भी नहीं बोल सकता।'
हालांकि कृष्णा ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने के निर्णय को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने जो भी निर्णय लिया सही है और वह उसके साथ हैं। ऐसे नाजुक वक्त में ये बिल्कुल सही फैसला है।
Published on:
20 Feb 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
