20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत, फिर कराया था अबॉर्शन

Kubbra sait: कुब्रा उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो खुलकर अपनी बात कहती हैं।

2 min read
Google source verification
kubre.jpg

Kubbra sait: कई फिल्मों में काम कर चुकीं कुब्रा उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो खुलकर अपनी बात कहती हैं। कुब्रा सैत वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में कूकू का किरदार निभाकर मशहूर हुई थीं।

kubraa.jpg

कुब्रा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक रायटर मॉडल और होस्ट भी हैं। कुब्रा सैत ने 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' नाम से किताब लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बातों को बताया है।

kubbraa.jpg

कुब्रा 'वन नाइट स्टैंड' भी कर चुकी हैं, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया था कि 2013 में वह एक दोस्त संग अंडमान ट्रिप पर गई थीं। दोस्त के साथ एक रात उनके संबंध बन गए। जिससे वह प्रेग्नेंट हो गईं।

kubra.jpg

कुब्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मैंने गर्भपात कराने का फैसला किया। मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।

kubr.jpg

कुब्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से की थी। इस फिल्म में कुब्रा का किरदार काफी छोटा था। कुब्रा 'जवानी जानेमन', 'सुल्तान', 'सिटी ऑफ लाइफ' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।