
Kubbra sait: कई फिल्मों में काम कर चुकीं कुब्रा उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो खुलकर अपनी बात कहती हैं। कुब्रा सैत वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में कूकू का किरदार निभाकर मशहूर हुई थीं।

कुब्रा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक रायटर मॉडल और होस्ट भी हैं। कुब्रा सैत ने 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' नाम से किताब लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बातों को बताया है।

कुब्रा 'वन नाइट स्टैंड' भी कर चुकी हैं, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया था कि 2013 में वह एक दोस्त संग अंडमान ट्रिप पर गई थीं। दोस्त के साथ एक रात उनके संबंध बन गए। जिससे वह प्रेग्नेंट हो गईं।

कुब्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मैंने गर्भपात कराने का फैसला किया। मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।

कुब्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से की थी। इस फिल्म में कुब्रा का किरदार काफी छोटा था। कुब्रा 'जवानी जानेमन', 'सुल्तान', 'सिटी ऑफ लाइफ' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।