
ये शख्स है संजय का जीजा, 80 के दशक में था सुपरस्टार, अचानक डूबा गुमनामी में..आज दिखता है ऐसा
बॅालीवुड स्टार संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) के बहनोई एक्टर कुमार गौरव ( Kumar gaurav ) की बेटी सिया की हाल में शादी हुई है। इस शादी में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता ( manyata dutt ) के साथ पहुंचे थे। कुमार गौरव ने संजय की बहन नमृता दत्त ( namrata dutt ) से 1984 में शादी की थी। अब बेटी की शादी की इन तस्वीरों में कुमार गौरव का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। गौरतलब है कि कुमार गौरव की गिनती कभी बॉलीवुड के हिट हीरो में की जाती थी ।
80 के दशक में एक स्टार किड के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री कर कुमार गौरव मशहूर एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं। स्टार ने पहली फिल्म 'लव स्टोरी' बॅालीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और गौरव को उस दौर के हिट एक्टर्स की लाइन में ला खड़ा किया। कुमार गौरव को ऐसी सफलता मिली कि फैंस भी उन्हीं के स्टाइल को कॉपी करने लगे। लेकिन वक्त सब बदल देता है। कुछ ऐसा ही कुमार गौरव के साथ हुआ। धीरे-धीरे उनका कॅरियर ढलान पर आ गया ।
देखते ही देखते गौरव हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से ओझल हो गए। जिस एक्टर के पिता का स्टारडम इतना था कि उसे जुबली कुमार के नाम से जाना जाता था उसी का बेटा अचानक ही गुमनामी में खो गया।
लेकिन, खराब दौर में भी गौरव निराश नहीं हुए। कुमार गौरव ने ठान लिया था कि वो अपने पिता के नाम को ऐसे ही नहीं डूबने देंगे। भले ही गौरव पिता जैसे सुपरस्टार नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली। आज वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। शायद लोग नहीं जानते होंगे कि कुमार गौरव का मालदीव में ट्रेवल बिजनेस है। इसके अलावा उनका कंस्ट्रक्शन का बिजनेस भी रहा है। उनका ये बिजनेस खूब फल-फूल रहा है और उनका सालाना करोड़ों का कारोबार होता है।
Published on:
23 Dec 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
