23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमार सानू की आवाज में रिकॉर्ड हुआ धर्मेन्द्र की मूवी ‘खली बली’ का रोमांटिक गाना, देखें फोटोज

Horror Comedy Film Khali Bali Starcast, Song, Shooting : अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म प्रोजेक्ट 'खल बली' का आधे से ज्यादा भाग शूट हो गया है। जल्द ही Dharmendra स्टार फिल्म Box Office में धमाल मचाएगी। फिल्म को लेकर Song भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। हाल ही में Bollywood Singer Kumar Sanu ने फिल्म के लिए एक गीत रिकॉर्ड किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 23, 2019

Khali bali

बॉलीवुड गायक कुमार सानू आजकल काफी व्यस्त हैं। सिंगर कुमार ने आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' के लिए एक रोमांटिक गाना गाया है। गाने का संगीत पूनम ठक्कर और सुरेश रहेजा ने दिया है।  

Khali bali

साथ ही आपको बता दें कि इस गाने के गीत शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई अंधेरी के AMV स्टूडियो में हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस मधु , हेमंत पांडे और रोहन मेहरा भी नजर आए। ये तीनो फिल्म में किरदार निभा रहे हैं।  

Khali bali

बता दें कि फिल्म के निर्माता कमल किशोर मिश्रा और लेखक निर्देशक मनोज शर्मा हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' को वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है।

Khali bali

फिल्म का 65 प्रतिशत भाग शूट हो चुका है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो चुकी है। वहीं, अगला शूट लखनऊ में होगा।

Khali bali

फिल्म में धर्मेंद्र, मधु, रजनीश दुग्गल, कायनात अरोरा, रोहन मेहरा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पांडे, यासमीन ख़ान, असरानी और एकता जैन अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म अप्रेल 2020 में रिलीज़ होगी।