29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमार सानू की बेटी ने 18 वर्ष की उम्र में ही हॉलीवुड मे मचा दिया धमाल, जीती हैं ऐसी लाइफ

कुमार सानू की बेटी ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में कमाया नाम अपने पिता को गुरू मानती हैं शैनन के

2 min read
Google source verification
Kumar Sanu's daughter Hollywood singing

Kumar Sanu's daughter Hollywood singing

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) को भला कौन नही जानता। इस गायक ने अपने सुरीले अंदाज के गाने से लोगों का दिल जीता है। और आज के समय में वो गायिकी का अनमोल सितारा बन चुके है। लेकिन क्या आप जानते है कि उनके जैसा ही हुनर उनकी बेटी ने भी पाया है जो ना केवल बॉलीवुड में चर्चित है बल्कि विदेशो में भी अपनी गायिकी का ढंका बजा रही है। और इसी के साथ ही कुमार सानू की बेटी शैनन (Shannon K) ने भी सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

कुमार सानू की बेटी शैनन ने अपने गायिकी की शुरूआत हॉलीवुड से की, और अपने टैलेंट से खूब नाम कमाया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में ही उन्होनें ये मुकाम हासिल कर लिया है। शैनन (Shannon K) की आवाज जितनी सुरीली है सुंदरता के मामले में वो उतनी ही हॉट है। अपनी तस्वीरे और वीडियो वो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करती हैं। हाल ही में शैनन के ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने डॉगी कोकोआ के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। शैनन ने को इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने पिता कुमार सानू को अपना गुरु मानती हैं।

बता दें कि शैनन हॉलीवुड की (Shannon K) एक मशहूर सिंगर हैं। शैनन ने 'ए लॉन्ग टाइम' अमेरिकी संगीत से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके साथ ही उन्होंने एंटी बुलिंग सॉन्ग एंथम 'गिव मी योर हैंड' के जरिए अमेरिका में जबरदस्त पहचान बनाई। इस सॉन्ग के लिए शैनन ने हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.

हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद शैनन ने कई बॉलीवुड सिंगर्स के साथ भी काम किया है। उन्होंने सोनू निगम के साथ एक फ्यूजन सॉन्ग पर काम किया। इसके साथ ही शैनन ने हिमेश रेशमिया द्वारा प्रोड्यूसर किये गए गाने टिकटॉक के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री की।