
नई दिल्ली: जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनकी कविता तो कभी उनके ट्विट्स चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर कुमार का एक ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। समसामयिक मुद्दों पर हमेशा अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को कुमार ने ट्विटर पर नसीहत दे डाली। कुमार ने ऋचा चड्ढा को पॉलिटिक्स जॉइन करने की नसीहत दे डाली।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था कि 'अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स जॉइन कर लो।' उसके बाद ऋचा ने कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया। ऋचा ने एक काजोल का जीआईएफ पोस्ट करते हुए लिखा-'वो हमसे ना हो पाए।' ऋचा चड्ढा का ये जवाब सुनकर कुमार विश्वास ने एक बार फिर से ट्वीट किया और कहा, 'स्वामी जी कहते हैं करने से होता है।' दोनों की ये प्यारी नोकझोंक लोगों को काफी पसंद आ रही है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर लोगों के सामने रखती हैं। उनके राजनीति पर विचार काफी वायरल होते हैं और इसीलिए कुमार विश्वास ने भी उन्हें राजनीति में आने की सलाह दे डाली।
Published on:
18 Nov 2019 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
