25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल कप्तान : फिल्म के Director नवदीप सिंह ने ‘सैफ’ के ‘नागा साधु’ किरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा

Movie Laal Kaptaan Update : Saif Ali Khan स्टार फिल्म Laal Kaptaan जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी। फिल्म की रिलीजिंग से पहले फिल्म निर्माता Navdeep Singh ने एक Interview में खुद को 'सैफ अली खान' के साथ काम करने के अवसर को भाग्यशाली बताया। फिल्म को लेकर एक पोस्टर भी रिलीज हुआ है जिसमें सैफ दशानन अवतार में दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 07, 2019

saif

Saif Ali Khan स्टार फिल्म 'लाल कप्तान' ( Laal Kaptaan ) जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी। फिल्म की रिलीजिंग से पहले फिल्म निर्माता नवदीप सिंह ( Navdeep Singh ) ने एक इंटरव्यू में खुद को सैफ अली खान के साथ काम करने के अवसर को भाग्यशाली बताया।

फिल्म निर्माता नवदीप सिंह का कहना है कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्होंने उन अभिनेताओं के साथ काम किया है, जो पर्दे पर कमजोर पड़ने के लिए तैयार हैं, जिसमें सैफ अली खान भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने लाल कप्तान में बिल्कुल ही बाहरी ( आउट देयर ) किरदार निभाया है। नवदीप ने बताया कि फिल्म 18वीं शताब्दी से वर्णित है। जिसमें सैफ का किरदार एक नागा साधु का है जिसके दिमाग में सिर्फ बदला लेना है।

"सैफ को बोर्ड पर लाना मुश्किल नहीं था। पहली बार जब उन्होंने नैरेशन सुना और उन्हें पता चला कि यह वेस्टर्न है, तो वह सुपर एक्साइटेड थे। उन्हें वेस्टर्न बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि जब वह 18 साल के थे जब से ही वह कुछ इस तरह का किरदार प्ले करना चाहते थे। सैफ ने इस भूमिका को निभाया है जो पर्दे पर लोगों को अच्छी लगेगी।

नवदीप ने बताया, "फिल्म को लेकर मेरी सबसे बड़ी परेशानी थी, जिसमें अपने आइडिया के मुताबिक, प्रोड्यूसर पैसे खर्च करेंगे और ऐसे एक्टर्स जो अपने आप को कमजोर और संवेदनशील स्थिति में डालने को तैयार हो। सैफ ने ये परेशानी दूर कि उन्होंने इस रोल को बेहद ही शानदार रूप से निभाया किया"

बता दें, 'लाल कप्तान' के निर्देशक नवदीप सिंह हैं, जो इससे अनुष्का शर्मा को लेकर 'एनएच 10' भी बना चुके हैं। सैफ अली खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल निभाएंगी। ये फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।