
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी को लेकर पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) ने हाल ही में एक वर्चुअल कॉन्सर्ट 'One World: Together at Home' किया था जिसमें भारत से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी हिस्सा लिया था। अब उस कोरोना रिलीफ कॉन्सर्ट ने लगभग 12.8 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। अमेरिका से हुए इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए फंड इकट्ठा करना था और कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देना था।
लेडी गागा के इस कॉन्सर्ट में दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग इसमें शामिल हुए थे। स्टीव वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट जैसे बड़े सितारों इस इवेंट का हिस्सा बने थे। वहीं इस खबर के बाद प्रियंका ने लेडी गागा को धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया और लिखा- लेडी गागा आपकी क्रिएटिविटी और मानवता के लिए आपका धन्यवाद और कोविड-19 रिलीफ के लिए 127.9 मिलियन डॉलर जुटाए उसको लेकर आपको बधाई। बता दें कि प्रियंका ने इस कॉन्सर्ट में शरणार्थी कैंप में रह रहे लोगों की दिक्कतों को सामने रखा था।
वहीं शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए कई बातों को लोगों के सामने रखा था। उन्होंने इस महामारी के प्रकोप के बारे में बताया था। लेडी गागा इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान के लिए चीयर्स करती दिखाई दी थीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर किया था।
Published on:
21 Apr 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
