
Laila Majnu
प्रोड्यूसर एकता कपूर और इम्तियाज अली की फिल्म 'लैला मजनू' का नया गाना 'हाफिज हाफिज...' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। ये गाना काफी रोमांटिक और दमदार है। फिल्म के दोनों ही लीड कलाकार बेफिक्रे अंदाज में एक-दूसरे के प्यार में पागल दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले मूवी के ट्रेलर, टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं। जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। 'लैला मजनू' की शूटिंग कश्मीर की वादियों में की गई है।
मजनू बन गया 'पागल'
फिल्म 'लैला मजनू' के नए गाने 'हाफिज हाफिज...' इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अगर इसके वीडियो के बारे में बात की जाए तो 'मजनू' का किरदार निभा रहे अविनाश, लैला के प्यार में पागल दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 'लैला' का किरदार एक्ट्रेस तृप्ति निभा रही हैं। वीडियो में मजनू, लैला के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। साथ ही लैला मजनू एक-दूसरे के साथ रहकर काफी खुश रहते हैं और अपनी खुशी को मस्ती भरे अंदाज में बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस गाने को मोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है।
'ओ मेरी लैला' सॉन्ग
मूवी 'लैला मजनू' का नया गाना 'हाफिज हाफिज...' से पहले 'ओ मेरी लैला' सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया गया। जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया। यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं। 'ओ मेरी लैला' सॉन्ग काफी रोमांटिक है इसमें दोनों ही कलाकार अपने किरदार को जीते दिखाई दे रहे हैं। वहीं ये गाना आपके दिल को छू जाएगा। बता दें कि इस गाने को आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है।
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 'लैला मजनू' के प्रोड्यूसर इम्तियाज अली 10 साल से इसकी कहानी लिख रहे थे। यह फिल्म प्यार में पागल उस मजनू की कहानी है। जिसे इम्तियाज अली काफी समय से बड़े पर्दे पर उतारना चाहते थे। इस मूवी को साजिद अली डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इनकी यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Published on:
18 Aug 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
