
Lalit Modi removes Sushmita Sen picture from Instagram
ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते के इजहार के साथ ही अपने बायो में एक्ट्रेस का नाम और उनके साथ अपनी डीपी लगाई थी, लेकिन अब ललित मोदी ने बायो से अदाकारा का नाम हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ वाली डिस्प्ले पिक्चर भी बदल दी है। इसे देखकर दोनों के ब्रेकअक की बाती सामने आने लगी हैं।
दोनों के ब्रेकअप की वजह भी सामने आने लगी है। कहा जा रहा है रिश्ता टूटने की वजह अदाकारा के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। दोनों को ब्रेकअप के बाद भी अक्सर पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है। ऐसे में ललित और सुष्मिता के ब्रेकअप की वजह रोहमन शॉल को बताया जा रहा है।
दो महीने पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा डीपी भी सुष्मिता के साथ लगाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा था- 'आखिरकार मैं अपनी पार्टनर इन क्राइम के साथ नया जीवन शुरू करने जा रहा हूं। मेरा प्यार सुष्मिता सेन।' अब ललित ने सब कुछ हटा दिया है और सुष्मिता की डीपी हटाकर अपनी अकेले की फोटो लगा ली है जिसपर 'इंडियन प्रीमियर लीग फाउंडर' लिखा हुआ है।
हालांकि ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ जो फोटो पोस्ट की थीं उन्हें नहीं हटाया है। अब ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो ये दोनों ही जानते होंगे। हालांकि अभी तक इसपर दोनों का कोई बयान नहीं आया है।
Published on:
06 Sept 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
