
lalit modi tagged wrong twitter account of sushmita sen in his tweet
Lalit Modi ने Sushmita Sen के साथ अपने रिश्ते का खुलासा सोशल मीडिया के माध्यम से किया, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ी गलती कर दी जिसे शायद आपने गौर नहीं किया होगा।
ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता सेन को भी टैग किया, लेकिन उन्होंने सुष्मिता सेन के गलत ट्विटर अकाउंट को टैग किया। दरअसल सुष्मिता सेन का असली ट्विटर अकाउंट हैंडल @thesushmitasen है, जबकि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में @sushmitasen47 को टैग किया है, जो सुष्मिता का ओरिजनल अकाउंट नहीं है बल्कि एक्ट्रेस का पैरोडी अकाउंट है।
आपको बता दें कि ललित मोदी के पोस्ट के बाद कई लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि सुष्मिता सेन से उनकी शादी हो गई है पर फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करके सबकी गलतफहमी दूर कर दी।
दरअसल ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया है। ललित मोदी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना बेटर हाफ बताया है। इसके बाद माना जा रहा है कि, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से सगाई कर ली है।
दोनों की तस्वीरें बेहद रोमांटिक हैं और ये बंया कर रही हैं कि दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा है। ललित मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर कर अभी लंदन वापस लौटा हूं। मेरी बेटरहाफ (सुष्मिता सेन) का जिक्र किए बिना कैसे हो सकता है- एक नई शुरुआत, एक नया जीवन आखिरकार। चांद पर हूं।
आपको बता दें कि ललित मोदी ये दूसरी बार प्यार में पड़े हैं। ललित मोदी ने परिवार के खिलाफ जाकर 17 अक्टूबर 1991 में मीनल से शादी की थी। मीनल तलाकशुदा थीं और एक बच्ची की मां थीं और दूसरा उन दोनों के बीच 9 सालों का एज गैप था। ललित मोदी से विवाह के पूर्व मीनल करीमा नाम की बेटी की मां बन चुकी थीं। मोदी ने करीमा को भी अपनाया। मोदी ने करीमा की शादी गौरव बर्मन से करवाई। गौरव डाबर ग्रुप के मालिक विवेक बर्मन और मोनिका बर्मन के बेटे हैं। मीनल और ललित मोदी के बेटे का नाम रुचिर है। दोनों को आलिया नाम की एक बेटी भी है। वहीं पिछले साल सुष्मिता ने रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया था, जिनसे वह 2018 में किसी समय इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी।
Updated on:
16 Jul 2022 10:16 am
Published on:
16 Jul 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
