15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

b’day spl: फिल्म की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता के साथ हुआ था बड़ा हादसा, अक्षय ने दिया था जीवनदान

लारा दत्ता आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होनें कई फिल्में दी

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Apr 16, 2020

lara_final22.jpg

नई दिल्ली। फिल्म इडंस्ट्री की जानी मानी अदाकार लारा दत्ता आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं लारा भारत की दूसरी महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया। जितनी उनकी खूबसूरती है उतना ही फिल्मों में उनकी अभिनय रही है। इसलिए बॉलीवुड में कदम रखते ही उनकी कई फिल्में हिट साबित हुई।

लारा दत्ता आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्होंने किरदार को लोग आज भी याद करते है। लेकिन लारा के लिए भी एक यादगार पल ऐसा था जिस वो ताउम्र भूल नही पाएंगी।

फिल्म अंदाज (2003) की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था। हादसा भी इतना बुरा जिससे लारा की जान तक जा सकती थी। इस फिल्म लारा के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने भी काम किया था।

बता दे इस फिल्म अंदाज के एक गाने 'रब्बा इश्क ना होवे' की शूटिंग साउथ अफ्रीका में की गई थी। और इस गाने की शूटिंग को एक चट्टान की शिला के उपर फिल्माना था।इस दौरान जब अक्षय और लारा दत्ता पानी के बीच चट्टान पर खड़े थे। तभी पानी का तेज बहाव आ जाता है। और लारा दत्ता अपना बैलेंस खो देती हैं और तेज लहरों में बह जाती हैं।

लारा दत्ता को पानी में डूबते देख वहां खड़े लोग घबरा जाते हैं और लारा दत्ता को स्विमिंग ना आने के चलते पानी में हाथ-पैर चलाने लगती हैं। तब अक्षय कुमार अपनी जान की परवाह ना करते हुए पानी में कूद जाते हैं। और लारा को किसी तरह से बाहर निकाल लिया जाता है।

इस हादसे के बाद से लारा दत्ता ने स्विमिंग करना सीखा था अब तो अच्छे से स्विमिंग करना जानती हैं