18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता मंगेशकर ने की पाकिस्तान के ऑटो ड्राइवर की तारीफ,जानिए क्यों

सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप अपलोड किए जाने के कुछ घंटों बाद ही लता मंगेशकर ने उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 13, 2016

lata mangeshkar

lata mangeshkar

कराची। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर ने कराची में ऑटो चलाने वाले मास्टर असलम की जमकर तारीफ की है। लता से मिली तारीफ के कारण असलम भी फूले नहीं समा रहा है। दरअसल मास्टर असलम की गाई ठुमरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लता ने बड़े गुलाम अली खां की शैली में ठुमरी का विशुद्ध रूप सुनकर उसकी प्रशंसा की।

कई लोग ये जानकर हैरान थे कि गुलिस्तान ए जौहर के परफ्यूम चौक का निवासी ये गायक कराची में ऑटो चलाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप अपलोड किए जाने के कुछ घंटों बाद ही लता मंगेशकर ने उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। लता ने लिखा कि ऐसे कलाकारों को रिक्शा चलाने की जगह किसी मंच पर माइक्रोफोन के सामने खड़े होकर गाना चाहिए। इनकी आवाज सुनकर मैं हैरान रह गई। महसूस हुआ कि ईश्वर कहां-कहां अपना चमत्कार दिखाता है। आप भी इसे सुनिए।



मास्टर असलम अपनी तारीफ से बेहद खुश है। डॉन के मुताबिक असलम ने कहा,मैंने जब इसके बारे में सुना तो मेरी आंखों में आंसू छलक आए। मैं उनका आभार कैसे प्रकट करूं। वह एक दिग्गज कलाकार है। वे गायन की देवी है और मैं केवल एक शौकिया गायक हूं। उनके सामने मैं धूल का एक कण भी नहीं हू। असलम एक टैलेंट हंट टीवी शो में हिस्सा ले चुके हैं। वह शो में ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे। असलम ने बताया कि उन्होंने गायन की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। लेकिन वह एक बार कोई कंपोजिशन सुन लेते हैं तो उसे उसी तरह गा सकते हैं। उन्हें ईश्वर से ये तोहफा मिला है।

ये भी पढ़ें

image