26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेंटिलेटर पर लेटी स्वर कोकिला ‘लता मंगेशकर’ के स्वस्थ होने के लिए उमड़ा दुआओं का सैलाब, पहले से बेहतर है हालत

स्वर कोकिला 'लता मंगेशकर' की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में किया भर्ती 'लता मंगेशकर' की हालत में हो रहा है सुधार 'लता मंगेशकर' के फैन्स ने मांगी उनके ठीक होने की दुआ

2 min read
Google source verification
सांस लेने की दिक्कत की वजह से लता मंगेशकर को किया अस्पताल में भर्ती

सांस लेने की दिक्कत की वजह से लता मंगेशकर को किया अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सोमवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में ले जाया गया था। खबरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लता मंगेशकर सिंतबर में ही 90 साल की हुई हैं। सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

खबरों के मुताबिक अब उनका पैरामीटर अच्छा हो गया है। वो काफी रिकवर भी कर रही हैं। खास बात ये हैं कि गायिका होने की वजह से उनके फेफड़ो की क्षमता और के मुकाबले ज्यादा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्द ही घर लौट सकती है।

आपको बता दें कि सोमवार के दिन लता मंगेशकर के बहन उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, "लता दीदी को वायरल चेस्ट इन्फेक्शन का सामना करा पड़ा। फिलहाल, वो ठीक होने की राह पर हैं। हम उनका इलाज घर पर कर सकते थे, लेकिन हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।" वहीं उनकी दूसरी बहन आशा भोंसले(Asha Bhosle) को अस्पताल में लता मंगेशकर के साथ जाते हुए देखा गया था।

वर्ल्ड निमोनिया डे' पर लता मंगेशकर हुई इस बीमारी से ग्रस्त,नहीं हुआ समय पर ठीक से इलाज....