
lata mangeshkar meet president ramnath kovind twitter
देश की मशहूर गायक और स्वरकोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ( lata mangeshkar ) ने इस रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) से मुलाकात की। इस मौके पर खुद रामनाथ कोविंद ( president Ramnath Kovind ) उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इस बात की जानकारी लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए दी।
मुलाकात की तस्वीरें लता दीदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शेयर की। कोविंद ने ट्वीट में लिखा, 'लता मंगेशकर जी से आज उनके निवास पर मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके स्वस्थ जीवन के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लता जी भारत का गौरव हैं।
उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं। उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही है - राष्ट्रपति कोविन्द।'
वहीं लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार। आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया।'
Published on:
19 Aug 2019 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
