17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को लता मंगेशकर ने दी आवाज, वायरल हो रहा VIDEO

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगा मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lata-mangeshkar-sung-modi-poem-saugandh-mujhe-is-mitti-ki

lata-mangeshkar-sung-modi-poem-saugandh-mujhe-is-mitti-ki

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में कही गई एक कविता 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' को गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है। इस गीत की शुरुआत में लता मंगेशकर कहती हैं, 'नमस्कार! कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं, जो मुझे हर भारतीय की मन की बात लगी। वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है और आज उसे हमारे देश के वीर जवानों को और देश की जनता को समर्पित क रती हूं'।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लता मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है'।