
lata mangeshkar
मुंबई। मशहूर सिंगर लता मंगेशकर एक बार फिर पार्श्व गायन करती नजर आएंगी। खबरों की माने तो अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो लता मंगेशकर डायरेक्टर बिस्वजीत अपनी महत्वकांक्षी बायोपिक के म्यूजिक पर काम करेंगी। आपको बता दें कि यह फिल्म नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर आधारित होगी।
सूत्रों की माने तो 78 वर्षीय बिस्वजीत ने लताजी से मुलाकात के दौरान यह अनुरोध किया है कि वह उनकी फिल्म में अपनी आवाज दें। वहीं लताजी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनकी बहन उषाजी ने डायरेक्टर से निवेदन किया है कि वह सॉन्ग की रिकॉर्डिग घर पर ही करें ताकी उन्हे आसानी हो।
बिस्वजीत ने बताया की "लता जी फिल्म का एक श्लोक भारत माता गाएंगी। हां यह सच है कि मैने लता जी से बातचीत की है और वह भी गाने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन उनकी बहन की इच्छा है कि रिकॉर्डिग उनके घर पर हो ताकी उन्हे ज्यादा ट्रेवल ना करना पड़े।" हालांकि उन्होनें कहा की लता जी के तरफ से अभी कथा कथित तौर पर जवाब नहीं आया है, लेनिक उन्हे आशा है कि उनका जवाब साकारात्मक होगा।
Published on:
14 Aug 2015 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
