14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली ही फिल्म से जाह्नवी ने किया लता मंगेशकर को इम्प्रेस, चमक सकती है किस्मत!

इस शुक्रवार जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की सराहना हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 23, 2018

janhvi kapoor

janhvi kapoor

इस शुक्रवार जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की सराहना हो रही है। जहां एक तरफ मूवी समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पांस दिया है वहीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने श्री देवी की लाडली की तारीफ की है और कहा है कि वह जाह्नवी के लिए गाना गाना चाहेंगी।

परिवार संग लंच पर निकलीं जाह्नवी, सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

बता दें, बोनी कपूर भी मंगेशकर परिवार के काफी करीबी हैं। उनके बारे में लता ने बात करते हुए कहा, 'श्रीदवी के अचानक जाने के बाद उनकी बेटी का फिल्म डेब्यू उनके (बोनी) के लिए मुस्कुराने की वजह है। जाह्नवी बहुत प्यारी हैं। मैं उसके लिए फिल्मों में गाना जरूर पसंद करूंगी।' इसके अलावा उन्होंने एक्टर अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' की भी जमकर तारीफ की है।

काले कपड़ों में एयरपोर्ट पर दीपिका से लेकर अर्जुन तक सभी दिखा रहे अपना स्वैग, तस्वीरें आईं सामने







उन्होंने अनिल कपूर की 'फन्ने खां' का टीजर और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की झलक देखी है। जिसके बाद लता ने दोनों की खुलकर तारीफ की है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'बोनी और अनिल दोनों हमारे बहुत करीबी हैं। मैं अनिल और सुनीता की सगाई में भी गई थी। हालांकि, मैं उनकी शादी में शामिल नहीं हो सकी। मुझे बहुत खुशी है कि उनकी बेटी सोनम की शादी हो गई और वो वाकई अच्छा काम कर रही है। एक समय था जब शादी के बाद ऐक्ट्रेसेस काम नहीं करती थीं या बहुत कम काम करती थीं।'

शाहिद ने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले खरीदा कीमती 'तोहफा', कीमत है करोड़ों में

उन्होंने आगे कहा, 'शुक्र है वह दिन अब खत्म हो गए हैं। एक कामकाजी महिला के तौर पर मैंने भी 12 साल की उम्र से काम किया है। इस कारण से किसी ऐक्ट्रेस द्वारा शादी के बाद करियर छोड़ना मेरे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'