
janhvi kapoor
इस शुक्रवार जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की सराहना हो रही है। जहां एक तरफ मूवी समीक्षकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पांस दिया है वहीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने श्री देवी की लाडली की तारीफ की है और कहा है कि वह जाह्नवी के लिए गाना गाना चाहेंगी।
बता दें, बोनी कपूर भी मंगेशकर परिवार के काफी करीबी हैं। उनके बारे में लता ने बात करते हुए कहा, 'श्रीदवी के अचानक जाने के बाद उनकी बेटी का फिल्म डेब्यू उनके (बोनी) के लिए मुस्कुराने की वजह है। जाह्नवी बहुत प्यारी हैं। मैं उसके लिए फिल्मों में गाना जरूर पसंद करूंगी।' इसके अलावा उन्होंने एक्टर अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म 'फन्ने खां' की भी जमकर तारीफ की है।
उन्होंने अनिल कपूर की 'फन्ने खां' का टीजर और बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की झलक देखी है। जिसके बाद लता ने दोनों की खुलकर तारीफ की है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'बोनी और अनिल दोनों हमारे बहुत करीबी हैं। मैं अनिल और सुनीता की सगाई में भी गई थी। हालांकि, मैं उनकी शादी में शामिल नहीं हो सकी। मुझे बहुत खुशी है कि उनकी बेटी सोनम की शादी हो गई और वो वाकई अच्छा काम कर रही है। एक समय था जब शादी के बाद ऐक्ट्रेसेस काम नहीं करती थीं या बहुत कम काम करती थीं।'
उन्होंने आगे कहा, 'शुक्र है वह दिन अब खत्म हो गए हैं। एक कामकाजी महिला के तौर पर मैंने भी 12 साल की उम्र से काम किया है। इस कारण से किसी ऐक्ट्रेस द्वारा शादी के बाद करियर छोड़ना मेरे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'
Published on:
23 Jul 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
