12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन की बेटी ने मां की तरह दिखने के लिए करवाया स्कीन ट्रीटमेंट! फोटोज देख चौंक गए लोग

न्यासा देवगन ( Nysa Devgn ) को मुंबई के जूहू में स्पॉट किया गया। इस दौरान अजय देवगन ( Ajay Devgn ) की बेटी ने आरेंज कलर टॉप पहना हुआ था। भूरे रंग के ट्राउजर्स और orange कलर टॉप में

2 min read
Google source verification
Nysa Devgn

Nysa Devgn

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn ) की बेटी न्यासा देवगन ( Nysa Devgn ) की नई फोटोज वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में न्यासा का रूप नया ही नजर आ रहा है। उनका स्कीन कलर पहले से ज्यादा चमकदार हो गया है। न्यासा की लेटेस्ट फोटोज देख लोग यही कयास लगा रहे हैं।

हाल ही में न्यासा को मुंबई के जूहू में स्पॉट किया गया। इस दौरान देवगन की बेटी ने आरेंज कलर टॉप पहना हुआ था। भूरे रंग के ट्राउजर्स और orange कलर टॉप में न्यासा बेहद ही क्यूट नजर आ रही थी। हालांकि इन फोटोज में उनके चमकदार लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि न्यासा ने स्कीन लाइटनिंग का कोई ट्रीटमेंट करावाया है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स में न्यासा के स्कीन को लेकर तरह-तरह की बातें की हैं। कुछ का कहना है कि न्यासा अपनी मां की तरह दिखने के चक्कर में कोई इलाज ले रही हैं।

View this post on Instagram

Meet the silent Kajol 😉

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

स्टार पुत्री होने के चलते अक्सर न्यासा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। पिछले दिनों भी न्यासा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुए थी। इसी दौरान अजय देवगन ने कहा था कि, ' ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन बुरा तब लगता है जब बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है। पहले न्यासा ऐसे लोगों से परेशान हो जाया करती थी, लेकिन अब वह इनकी परवाह नहीं करती है। अब वह जानती है ऐसे लोगों से कैसे निपटना है। वह ये भी जानती है कि कुछ लोग बिना मतलब के भी उसे जज करते रहेंगे।'

View this post on Instagram

Love of my life ♥ @nysadevgan

A post shared by fan account 📍 (@nysadevganparadise) on