22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीक हुआ वेडिंग कार्ड, 23 जनवरी को शादी करेंगे विराट-अनुष्का

खबरों की मानें तो टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्काके साथ 23 जनवरीको शादी के बंधन में बंध जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Nov 03, 2015

anushka-virat

anushka-virat

भारतीयक्रिकेट टीम के गेंदबाज हरभजनसिंह के शादी करने के बाद जैसेटीम इंडिया के खिलाड़ियोंमें शादी करने की होड़ मच गीहो। जहां रोहित शर्मा ने अपनीमंगेतर रितिका सजदेह से दिसंबरमें शादी कर रहे हैं। वही अबटीम इंडिया के टेस्ट कप्तानविराट कोहली के भी शादी करनेकी बात सामने आई हैं। खबरे आईहैं कि विराट एक्ट्रेस अनुष्काके साथ 23 जनवरीको शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

विराट-अनुष्काकी शादी का कार्ड सोशल मीडियापर वायरल हो गया है। किबी ब्वॉययेह येह के नाम से फेसबुक अकाउंटपर विराट-अनुष्काकी शादी का कार्ड शेयर कियागया। हालांकि कुछ ही देर बादइस फोटो को डिलीट भी कर दियागया।

जिसफेसबुक अकाउंट से यह कार्डअपलोड किया गया था उसके प्रोफाइलपिक में यह शख्स विराट के साथनजर आ रहा है। फेसबुक अकाउंटके मुताबिक यह शख्स आंध्रक्रिकेट असोसिएशन मीडिया केलिए काम करता है। हालांकिकार्ड में कई गल्तियां नजर आरही हैं और यह कितना सच है यहकह कह पाना मुश्किल ही है।दोनों की शादी की तारीख 23thलिखी गई हैजबकि इसे 23rd होनाचाहिए।

इसकार्ड की माने तो विराट औरअनुष्का की शादी मुंबई के 'दताज होटल्स' मेंहोगी। दोनों का शादी का कार्डबनाने की पूरी कोशिश की गई हैलेकिन यह फेक ही नजर आ रहा है।कुछ दिन पहले ही अनुष्का नेशादी पर बयान दिया था कि जब भीवह शादी करेंगी इसकी सूचनावह खुद लोगों को देंगी।

विराट के अलावा खबरें यह भी आ रही है कि टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज भी अगले साल फरवरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि इन बातों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है