19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Amitabh Bachchan के पोते को लोगों ने समझ लिया Youtuber CarryMinati, जवाब में Big B बोले- ‘ये कैरी क्या होता??’

अभिनेता अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan Workout Pic ) ने वर्कआउट करते हुए नाती संग शेयर की तस्वीर अगस्त्य नंदा ( Amitabh Grand Son Agastya Nanda ) को लोगों ने समझा यूट्यूबर कैरी मिनाती ( Youtuber CarryMinati )

Shweta Dhobhal

May 22, 2020

Amitabh Bachchan Shared Photo With His GrandSon
Amitabh Bachchan Shared Photo With His GrandSon

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) 77 साल की उम्र में भी नौजवान युवाओं से ज्यादा एक्टिव दिखाई देते हैं। फिर चाहे वह उनकी दमदार फिल्में हो,सेल्फी लेने वाला अंदाज ह या फिर जिम में वर्कआउट ( Workout ) करते हुए उनकी सुपर एनर्जी हो। वह अपने आगे अच्छे-अच्छे लोगों को मात देते दिखाई देते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन कैसे ना कैसे कर के इस पोस्ट में ट्रेंडिग यूट्यूबर कैरी मिनाती ( Youtuber CarryMinati ) का नाम भी जुड़ गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बन गया। चलिए आपको बताते हैं। आखिर पूरा मामला है क्या।

दरअसल, फोटो में अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा ( Amitabh Grand Son Agastya Nanda ) संग जिम करते हुए बड़ा ही फनी अंदाज में पोज करते हुए नज़र आ रहे हैं। यह देख उनके नाती काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ( Instagram Post ) किया। लेकिन कुछ समय बाद ही उनके प्रशंसक तस्वीर को देख थोड़ा कंफ्यूज हो गए और उन्हें लगने लगा कि जो शख्स बिग बी ( Big B ) के साथ पोज दे रहा है। वह यूट्यूबर कैरी मिनाती हैं। उनके फैंस उनके कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछन लगे कि यह जो अपने आपकी बाजू में यह कैरी है क्या सर?? अब फैंस क द्वारा पूछे गए सवाल पर अमिताभ बच्चन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि मेरे मेरे पास मेरा पोता खड़ा है। ये कैरी क्या होता??

बता दें कैरी मिनाती एक यूट्यूबर हैं। हाल ही में उन्होंने टिकटॉक ( Tiktok ) के पॉपुलर क्रिएटर को रोस्ट करते हुए एक वीडियो ( Roast Video Viral ) बनाया था। जो रातोंरात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी। कैरी मिनाती की वीडियो ( Trending CarryMinati Video ) के बाद से वह काफी ट्रेंड में हैं। यही वजह है कि अमिताभ के साथ खड़े उनके पोते को लोगों ने कैरी समझ लिया। वहीं बिग बी के रिएक्शन को देखने के बाद लगता है। शायद वह इस बात से पूरी तरह से अनजान हैं। वैसे खास बात यह है कि आज चार बजे अमिताभ और आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) की मोस्ट अवटेड मूवी गुलाबो-सिताबो ( Gulabo-Sitabo Trailer ) का ट्रेलर अमेजन प्राइम ( Amazon Prime ) पर रिलीज़ होने वाला है। जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।