मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने मां के लिए लिखी इमोशनल कविता मां तेजी बच्चन संग वीडियो में दिखाई दी कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वीडियो देख भावुक हुए प्रशसंक
नई दिल्ली। बीते दिन दुनियाभर में मदर्स डे ( Mother's Day ) मनाया गया। इस खास मौके पर सभी बच्चों ने अपनी मां को याद किया। सभी बच्चें इस कोशिश में जुटे हैं कि कैसे वो अपनी मां को इस दिन पर बहुत स्पेशल फील करवाएं। इस रेस में बॉलीवुड की हस्तियां भी पीछे नहीं रही। सभी ने अपनी मां के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें एहसास दिलाया कि उनकी जिंदगी में वह उनकी क्या एहमियत है। इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने भी अपनी मां तेजी बच्चन ( Teji Bachchan ) को याद किया। मां की यादों में खोए बिग बी की इस वीडियो ने सभी को इमोशनल कर दिया।
मदर्स डे के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने मां के लिए बनाए गाने का नाम है 'मां'। जिसकी पंक्तियां कुछ इस प्रकार से हैं। 'मेरी रोटी की गोलाई मां,मेरे सच की सच्चाई मां..'। इस गाने के बोल बेहद ही खूबसूरत हैं। जिसे सुन सभी कुछ क्षणों के लिए अपनी मां संग बिताई यादों में खो जाते हैं। गाने की खास बात बिग बी की आवाज़ भी है। जो लोगों के दिलों को छू सी जाती है। वहीं वीडियो में आपको अमिताभ द्वारा मां संग बिताए गए कई पलों की तस्वीरें भी देखने को मिलेगीं। जिन्हें इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा। मां तेजी संग अमिताभ की कई प्यारी फोटोज भी इस वीडियो में दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
बता दें कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'जंजीर' ( Zanjeer ) के 47 साल पूरे होने की जानकारी भी दी है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 47 साल ऑफ जंजीर। इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगो की जुंबा पर हैं। फिल्म में अपनी दमदार.एक्टिंग अमिताभ बच्चन ने गुज़रे जमाने में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था।