Leo Box Office: ‘लियो’ ने गुरुवार को मचाई धूम, 22वें दिन किया तूफानी कलेक्शन
मुंबईPublished: Nov 10, 2023 01:25:33 pm
Leo Box Office Collection Day 22: गुरुवार को 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से कमाई की है, फिल्म टिकट खिड़की पर बवाल काट रही है।


‘लियो’ ने 22वें दिन दिखाया जलवा
Box Office Collection: लियो (Leo) को रिलीज हुए को 22 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है, लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था। अब फिल्म महज प्रोफिट पर काम कर रही है। लियो ने अपनी सफलता की शुरुआत अपने ओपनिंग से की कर ली थी, इसके बाद उसने हर फिल्म को मात दी है।