11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लाइगर’ के बुरी तरह पिटने के बाद सोशल मीडिया से गायब हुईं प्रोड्यूसर चार्मी कौर, कहा- ‘…जीने दो’

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस पर भी और फिल्मों की तरह पानी फिर गया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। एक्टर ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर एक बयान दिया था, जिसका सीधा असर उनकी फिल्म पर पड़ा। शुरुआत में फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला, लेकिन बाद में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस बीच ‘लाइगर’ की निमार्ताओं में से एक अभिनेत्री चार्मी कौर (Charmy Kaur) ने बड़ा फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 05, 2022

 liger producer and actress charmi kaur took a break from social media

liger producer and actress charmi kaur took a break from social media

इस फिल्म को करण जौहर के अलावा तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्टर रहीं चार्मी कौर ने भी को-प्रड्यूस किया था। अब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद चार्मी ने सोशल मीडिया छोड़ दिया है। चार्मी ने अब कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने लिखा 'चिल रहो भाई, सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक ले रही हूं। वापस ढंग से वापस आऊंगी तब तक जियो और जीने दो।'

वहीं खबर ये भी है कि फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने फैसला किया है कि वह फिल्म हुए घाटे के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा देंगे। बता दें कि विजय ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये फीस ली थी।

साउथ में 'अर्जुन रेडी' और 'गीता गोविंदम' जैसी हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'लाइगर' से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू दिया है। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर पुरी जग्गनाथ द्वारा निद्रेशित किया गया है। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) नजर आ रही हैं। इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में अनन्या और विजय के अलावा माइक टायसन, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।