
एक्ट्रेस लीजा हैडन ने हाल में एक फिटनैस फोटोशूट करवाया। इस शूट की कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

फोटोशूट के दौरान की इन तस्वीरों में लीजा काफी फिट नजर आ रही हैं। कहा जा सकता है कि मां बनने के बाद भी एक्ट्रेस की बॅाडी काफी फिट है।

प्लेटनियम हेयर कलर लुक और ब्लैक टैंक टॉप में लीजा काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

इस फोटोशूट में उनकी एब्स साफतौर पर देखी जा सकती है।

बता दें जब से लीजा ने बेटे को जन्म दिया है वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। इस वक्त वे अपना पूरा ध्यान बेटे की परवरिश में लगा रही हैं।