
Lisa Haydon Shared Her Latest Baby Bump Pic With Special Note
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लीजा तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। प्रेग्नेंट लीजा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने बेबी पंप फ्लॉन्ट करती हुईं आए दिन कोई ना कोई तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में लीजा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने मां बनने के एहसास को जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर लीजा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
लीजा हेडन का पोस्ट
लीजा हेडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में लीजा ऑरेंज कलर की बिकनी पहने गोद में अपने बेटे लियो के लिए पानी के बीच चलती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में लीजा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। वहीं उनका बेटा मुस्कुराते हुए नज़र आ रहा है। एक्ट्रेस की यह तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
लीजा हेडन मां बनने का एहसास
इस तस्वीर को शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में कहती हैं कि "जब आपके हाथ पहले से ही एक छोटा बच्चा हो और एक और बच्चा आने वाला हो तो क्या आप भी परेशान होते हैं? वह इन छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर नर्वस हैं। वह खुद भी चलना सीख रहा है। ऐसे में कैसे वह अपने एहसास को बताएगा और कहेगा। ओह मेरे बच्चे तुम्हें ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा जब 10 महीने बाद तुम्हारी बहन आ जाएगी।
लीजा ने पोस्ट में हांगकांग बीच खुलने के लिए धन्यवाद भी कहा है। वह बताती हैं कि वह बहुत साफ है और बीच पर घूमने के लिए लीजा का फेवरेट महीना अप्रैल है। लीजा बताती हैं कि इस महीने पानी ठंडा और सूरज ज्यादा गर्म नहीं होता। साथ ही बीच पर ज्यादा लोग नहीं होते। लीजा बताती हैं कि इस साल उनका बेटा लियो भी उनके साथ आया है। जो जल्द ही तैरना सीख जाएगा।"
बॉयफ्रेंड से रचाई शादी
आपको बता दें लीजा ने 29 अक्टूबर 2016 में अपने बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी संग शादी की थी। वहीं एक्ट्रेस लीजा हेडन के काम की बात करें तो वह फिल्म 'आयशा', 'हाउसफुल 2', 'क्वीन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
Published on:
11 Apr 2021 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
