
GANDI BAAT
लोग अब पर्दे पर बोल्ड कहानियों से लेकर बोल्ड सीन्स तक देख रहे हैं। हालांकि यह सीन या ये दृश्य अभी भी लोगों की रेंज से बाहर हैं और वे इन्हें देखने में अभी उतने सहज नहीं हैं क्योंकि इंडस्ट्री ने लगभग हर दशक में साफ-सुथरा ही दर्शकों के सामने परोसा है।
पिछले कुछ वक्त में हमने सिल्वर स्क्रीन से लेकर वेब सीरीज तक में बोल्डनेस के कुछ नए आयाम देखे हैं ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने बोल्डनेस की ऐसी हदें पार की कि खुद दर्शक भी सवाल करते दिखाई दिए। जानिए साल 2021 की सबसे चर्चित और सबसे बोल्ड वेब सीरीज के बारे में जिसने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनायाः
बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एमएक्स प्लेयर की 'मस्तराम सीजन 2' वेब सीरीज इसी साल रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स में एक से बढ़कर एक बेड सीन्स दिए गए। जिसके बाद दर्शकों में इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।
कविता भाभी सीजन 3' ने भी बोल्डेनस की सारी हदें पार कर दी थीं। इसके नाम से ही क्लियर है कि यह शो कैसा होगा। मेकर्स ने इसके 3 सीजन मार्केट में उतारे थे। इसमें कविता भाभी का रोल कविता राधेश्याम ने निभाया था। इसका सीजन भी सिर्फ एडल्ट ऑडियन्स के लिए ही था।
सीजन के सुपरहिट होने के बाद 'बेकाबू' का सीजन 3 इसी साल मार्च में रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी अपने बोल्ड लुक्स और बेड सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रहीं थी। इस सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सीजन के स्टारकास्ट की भी काफी चर्चा हुई थी।
अपार सफलता के बाद 'गंदी बात' का छठा सीजन इसी साल 21 जनवरी को रिलीज किया गया था। गंदी बात सीजन 6 में महिमा गुप्ता, अलीशा खान, केवल दिसानी, निधी माहवान, शिवम मेहता और मोहित शर्मा लीड रोल में थे। इस सीजन ने ऑडियन्स की खूब वाह-वाही लूटी थी जिसके चलते इसके 6 सीजन मेकर्स ने मार्केट में उतारे थे।
चरम सुख नाम की वेब सीरीज ने ऑडियन्स के बीच तहलका मचा दिया था। जैसा की नाम से ही पता चलता है, इस वेब सीरीज में बोल्डनेस एक लेवल ऊपर ही रहा।
Published on:
29 Dec 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
